प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें- तत्काल बंद

दोस्तों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक जीवन बीमा योजना है. इसके अनतर्गत समाज के उन लोगो को बीमा देना है जो की अन्य बीमा को अफोर्ड नही कर सकते है . लेकिन इस बीमा योजना के कुछ हानि भी है . इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें.

इस योजना के अंतर्गत पैसा अपने आप ही बैंक खाते से काट लिया जाता है. जिससे की कई बीमा धारक परेशान है . साथ ही साथ बहुत भाइयों का ये भी शिकायत है की ये बीमा बिना उनके पूछे ही उनके ऊपर थोप दी गयी है .

इसी को मद्दे नजर रखते हुए हम आपको इस योजना को बंद करने का सही प्रक्रिया बताने वाले है . इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े .

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें

इस योजना में पहले हमे 330 रूपये का प्रीमियम देना होता है।  जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 436  रूपये कर दिया है।

इस स्कीम को बंद करवाने के लिए आपको एक पत्र अपने बैंक में जाकर देना होगा। यह पत्र आपको बैंक के ब्रांच मेनेजर के नाम लिखनी है।

दोस्तों अगर आप इस स्कीम को बंद करना चाहते है तो सोच समझ के कीजियेगा। क्योंकि यह स्कीम बहुत ही अच्छी है।

इस स्कीम के तहत अगर आपको कुछ होता है।  तो आपके परिवार को 200000 रूपये तक की मदद मिलती है .

पत्र –

इस पत्र को आपको अपने ब्रांच मेनेजर के पास जमा करना है।

पत्र में नाम, पता और बैंक अपना खुद डाले।  हालाँकि पत्र का फोर्मेट यही रहेगा।

सेवा में,                                                                                                                                     दिनांक-

शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

शुकुल बाज़ार शाखा

विषय – PMJJBY बंद करने हेतु 

श्रीमान जी/श्रीमती जी,

निवेदन है की मेरा नाम रमेश कुमार है मेरा खाना नंबर XXXXXX में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY चालू है।  वित्तीय कारणों से मैं यह योजना जारी नही रख सकता।  कृपया मेरे खाते से यह योजना बंद करने की कृपा करे। और यदि संभव हो तो जितना हो सके उतने पैसे रिफंड करने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित

(हस्ताक्षर)

रमेश कुमार

खाता नंबर-

मोबाइल नंबर –

पूरा पता

इसे भी पढ़े –

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की खामियां

इस योजना का प्रीमियम सरकार द्वारा बड़ा दिया गया है।  पहले ये 330 रूपये थी अब 436  रूपये है।

योजना के अंतर्गत धारको के खाते से अपने आप ही बैंक पैसा कट कर लेता है।

अगर आपके खाते में पैसा नही है तो भविष में खाते में पैसा आते ही कट जाता है।

कई बिद्यार्थी घर से बहार पढाई करने के लिए आये खर्चे को इसी तरह गवा देते है।

हालाँकि दोस्तों इस योजना का प्रीमियम LIC के योजना से काफी बेहतर है।

इसलिए योजना को बंद करने से पहले आपको अपने परिवार से सलाह कर लेना चाहिए।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें।

यदि आपके पास इससे सम्बंधित सवाल है तो कमेंट में हमसे पूँछ सकते है।

FAQ-

प्रश्न – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में कितना पैसा कटता है ?

उत्तर – इस योजना में पहले 330 रूपये थी अब 436  रूपये कटते है।

प्रश्न – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में कितना पैसा मिलता है?

उत्तर – यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाति है तो सरकार धारक के परिवार को 200000 रूपये देती है।

Leave a Comment