Skip to content

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है- जाने डिटेल में

देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोग अपने भविष्य के बारे में नही सोच पाते है . उनके पास किसी भी तरह की भविष की प्लानिंग नही होती है . जिसकी वजह से उम्र ढलने के बाद उन्हें बहुत साड़ी आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है . इसी समस्या को सुलझाने के लिए भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गयी थी . इस लेख में हम जानेंगे की अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है.

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है, का तात्पर्य है की इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए हमे कितनी राशी देनी होती है . तो चलिए जानते है इसी बात को, जिससे की आप इस योजना का लाभ उठा सके .

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है

इस योजना (APY) की शुरुआत 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया है. यह एक निवेश योजना है .

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे वे लोग है.

जिन्हें किसी भी तरह की पेंशन जैसी स्कीम से फायदा नही मिल रहा है . उनके बुढ़ापे को सहारा देना है .

इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष है , उठा सकता है .

हालाँकि कोई भी व्यक्ति जो आयकर के स्लैब में आता है इस योजना का लाभ नही उठा सकता है .

APY 60 साल के बाद मासिक पेंशन देने की गारंटी देता है .

जिससे की योजना धारको को 1000 से 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगा.

इस योजना में आपके अकाउंट से कितना पैसा कटेगा. यह आपके उम्र पर निर्भर करता है .

जितनी कम उम्र में आप इस योजना में निवेश करना शुरू करेंगे . उतनी ही कम राशी आपको देनी होगी.

APY  में कितना पैसा कटता है- उधाहरण

उदाहर के तौर पर यदि आप ने 1000 प्रति माह की पेंशन स्कीम को सेलेक्ट किया है .

और आप ये निवेश 18 साल के उम्र में शुरू करना चाहते है.

तो आपको प्रति महीने 42 रूपये जमा करने होंगे . यानि की आपके खाते से 42 रूपये कटेगा .

अगर आप 28 वर्ष की उम्र में निवेश शुरू करते है तो प्रति महीने 97 रूपये आपके खाते से कटेगा .

अगर आप 38 की उम्र में निवेश शुरू करते है तो आपके खाते से 240 रूपये कटेगा .

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने पर

अगर  APY के लाभार्थी की किसी कारण मृत्यु हो जाति है . तो इस केस में लाभार्थी की पत्नी/पति को पेंशन दिया जायेगा. यदि लाभार्थी की पति/पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है. तो नॉमिनी को 1,70,000 से 8,50,000 तक दिए जाते है .

तो इस लेख में हमने जाना की अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है. हमने जाना की यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाति है तो क्या होता है . यदि आपके मन में इस योजना से सम्बंधित और कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है .

FAQ-

प्रश्न- अटल पेंशन योजना की किस्त कितनी है?
उत्तर- अटल पेंशन योजना की क़िस्त उम्र के हिसाब से तय होता है . यदि आप कम उम्र से पैसा जमा करते है तो आपकी क़िस्त कम होगी . यह किस 42 रुपया न्यूनतम है .
प्रश्न- क्या हम अटल पेंशन योजना से राशि निकाल सकते हैं?
उत्तर- अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलता है .
यह पेंशन 1000 से 5000 तक होता है . इस योजना में आप परिपक्व्ता से पहले पैसा नही निकाल सकते है .
प्रश्न- अटल पेंशन योजना कितने दिन में बंद हो जाता है?

उत्तर- 60 वर्ष के बाद आप जितने वर्ष तक जीवित रहते है तब तक पेंशन आपको मिलती रहेगी. इस योजना की कोई बंद की जानकारी नही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *