Skip to content

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए

जीवन बीमा हमारे परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महापूर्ण जरिया है . हम में से बहुत सरे लोग एलआईसी करवाना चाहते है . परन्तु  बहुत जादा प्रीमियम होने की वजह से हम पीछे हट जाते है . इस लेख में इसी समस्या का समाधान हमने किया है . एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए जानकारी इस लेख में दिया गया है .

साथियों हम आपको एलआईसी के जीवन लाभ (836) प्लान के बारे में बतायेंगे. जिसका वार्षिक प्रीमियम 12000 रूपये है, जो की लगभग 1000 रूपये प्रतिमाह होगा . हम इस स्कीम के योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और कितने वर्ष के लिए हमे प्रीमियम देना के बारे में जानेंगे . अंत में हम ये भी जानेंगे की हमे इससे कितना लाभ होगा.

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए
xr:d:DAGCT4bbPB4:29,j:8614685153781742771,t:24041517

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए

दोस्तों जीवन लाभ प्लान के अंतर्गत हमे 12155 रूपये सालाना (टैक्स के साथ ) देना होता है . हम इसे छमाही, चौमाही या फिर मासिक रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते है.

योग्यता –

आपकी उम्र न्यूनतम 8 साल और अधिकतम 59 साल होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज –

एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है .

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटोग्राफ
  • किसी भी बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटोकापी  या कैनसेल्ड चेक
  • ऑप्शनल – राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र

पहला प्रीमियम भरने के लिए आप चेक या फिर कैश का इस्तेमाल कर सकते है .

इसे भी पढ़े –

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

समय अवधि –

ये प्लान तीन प्रकार के समय अवधि के लिए उपलब्ध है

  • 16 वर्ष
  • 21 वर्ष
  • 25 वर्ष

दोस्तों 16 वर्ष का प्लान आपको बच्चो के पढाई में मददगार साबित हो सकता है. 21 वर्ष का प्लान बच्चो की शादी के लिए मददगार हो सकता है . 25 वर्ष के प्लान के जरिये आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते है .

यह स्कीम एक सिमित अवधि प्रीमियम भुगतान स्कीम है. जिसके कारण आपने जितने समय के लिए ये प्लान लिया है . पूरे समय के लिए आपको प्रीमियम भरने की जरुरत नही है.

  • 25 वर्ष के स्कीम में आपको सिर्फ 16 वर्ष प्रीमियम देना है .
  • 21 वर्ष के स्कीम में आपको सिर्फ 15 वर्ष प्रीमियम देना है .
  • 16 वर्ष के स्कीम में आपको सिर्फ 10 वर्ष प्रीमियम देना है .

लेकिन बीमा और बोनस का फायदा आपको पूरे समय के लिए मिलेगा.

एलआईसी के इस प्लान की तुलना अगर एलआईसी के अन्य प्लान से करें. तो हम पाएंगे की किसी अन्य प्लान में हम जितने बीमा धन को सेलेक्ट करते है . हमे उतना या फिर उससे कुछ ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ता है.

लेकिन इस प्लान का फायदा यही है की कम समय अवधि में प्रीमियम भरने के कारण, इस प्लान में बीमा धन से काफी कम प्रीमियम देना पड़ता है. जिसके कारण हमे प्रॉफिट होता है . बोनस हमे पूरी समय अवधि का मिलता है जिससे हमे और प्रॉफिट होता है.

परिपक्व्ता के बाद लाभ

25 वर्ष स्कीम –

बीमा धन : 250000

बोनस : 312500

फाइनल एडिशनल बोनस : 112500

कुल लगभग रिटर्न – 67500

इस प्लान के अंतर्गत हमे बीमा का लाभ मिलेगा. साथ साथ अगर प्लान के परिपक्व्ता से पहले किसी कारण बीमा धारक की मृत्यु हो जाति है . तो नॉमिनी को बीमा राशी तथा मृत्यु तक जमा हुआ बोनस देय होगा .

यदि मृत्यी एक्सीडेंट के कारण हुयी है तो 2500000 का अतिरिक्त भुगतान भी किया जायेगा. यदि बीमा धारक पूर्ण रूप से अपंग हो जाये, तो बीमा धारक को आगे की कोई क़िस्त भी नहीं देनी होगी. उसके आलावा बीमा धारक को 2500000 को 120 बराबर हिस्से में बटकर, 10 वर्ष में दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *