Skip to content

पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है

अगर आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग कर रहे है . या फिर हो सकता है आप पोस्ट ऑफिस के किसी स्कीम को ज्वाइन करना चाहते हो . तो आपके मन में सवाल आता होगा की कब तक हमारा पैसा डबल हो जायेगा . इस लेख में पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है जानिए .

दोस्तों पोस्ट ऑफिस द्वारा, जमा किये गये राशी पर चक्र्व्रिधि ब्याज लगाया जाता है . यानि की आपके ब्याज के ऊपर भी आपको ब्याज मिलता है . जिसके वजह से अगर आप छोटी छोटी रकम काफी दिनों से जमा कर रहे है .तो कुछ साल में वह बड़ा अमाउंट बन जाता है .

पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है

पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है

आपकी एफडी के डबल होने का ब्याज दर से सीधा सम्बन्ध होता है . ऐसे में पोस्ट ऑफिस कितना ब्याज दर निवेश पर देता है जानना जरुरी है . पोस्ट ऑफिस की अलग अलग सेविंग्स स्कीम है . जिसमे सब का ब्याज दर थोडा थोडा बदलता रहता है . चलिए जानते है पोस्ट ऑफिस के एफडी के ब्याज दर क्या क्या है .

सेविंग स्कीमब्याज दरपैसा डबल (वर्ष)
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट4.0%18
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट6.7%11
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम7.4%10
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (1 वर्ष)6.9%
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (2 वर्ष)7%
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (3 वर्ष)7.1%
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (5 वर्ष)7.5%
किसान विकास पत्र (KVP)7.5%10
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)7.1%10
सुकन्या समृधि योजना8.2%9
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)7.7%9
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम8.2%9

उदाहरन –

मान लीजिये हमने कुल 50000 रूपये पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम में जमा किया है . जिसका ब्याज दर हमे 7.5% मिलता है . यदि आप इस पैसे के डबल होने का इंतजार कर रहे है . तो अगले दस वर्ष (10) आपका पैसा डबल हो जायेगा.

5 वर्ष बाद आपके जमा राशी की वैल्यू 72,497 रूपये होगी .

10 वर्ष बाद आपके जमा राशी की वैल्यू 1,05,117 रूपये होगी .

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट में पैसा डबल –

इस स्कीम में ब्याज दर साल दर साल बदलता रहता है . पहले साल में अलाग और दुसरे साल में आलग ब्याज दर होता है . हालाँकि 5 वर्ष के बाद ब्याज दर स्थिर हो जाता है . इस स्कीम में हमे 10 वर्ष लगते है अपना पैसा डबल करने के लिए .

पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने के लाभ –

लेख में मैं आपको कुछ ऐसे लाभ बताऊंगा जो की आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे . पोस्ट द्वारा प्रदान किये गये अलग अलग स्कीम का अलग अलग उद्देश्य है . पर अगर हम उपरी तौर पर देखे तो यहाँ निवेश करने से हमे बैंक से अच्छा ब्याज मिल जाता है . साथ ही साथ हमें टैक्स में छूट और लोन जैसी सुविधाए भी मिलती है .

अगर आपने इन स्कीम में किसी एक स्कीम में पैसा जमा किया हुआ है . तो इस पैसे की मदद से आप पोस्ट ऑफिस से लोन ले सकते है . यह लोन बहुत ही  आसानी और बिना किसी सिक्यूरिटी के मिल जाता है . इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप मेरा पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे ले , लेख पढ़ सकते है .

निष्कर्ष –

तो साथियों इस लेख में हमने जाना की पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है. यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में हमे पूँछ सकते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *