राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश- देखें

इस लेख में हम राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश को कैसे देखे बताएँगे . दोस्तों राशन कार्ड की लिस्ट 2024 भारत सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है . ऐसे में आप सभी अपना नाम लिस्ट में देखना चाह रहे होंगे .

इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राशन कार्ड लिस्ट को आपके साथ साझा करेंगे . इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े . ताकि आप देख सके की लखनऊ राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है की नही है .

राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश

राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा हर माह गरीब लोगो राशन की सुविधा दी जाति है . यह राशन बहुत सारे गरीब लोगो के ऊपर आर्थिक बोझ कम करता है . कोरोना के समय इस राशन ने कई परिवारों को भूखा सोने से बचाया है .

दोस्तों बहुत सारे गरीब परिवार राशन का फायदा नही उठा पाए थे . उनका लिस्ट राशन कार्ड लिस्ट में नही था .

इसीलिए सरकार द्वारा नए राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया गया है .

राशन कार्ड लिस्ट के अनुसार आपके परिवार में जितने सदस्य जुड़े होंगे .उतने ही यूनिट आपको राशन मिलेगा .

इस आर्टिकल में हमने नीचे आपको स्टेप्स में बताया हुआ है की कैसे आप राशन कार्ड में अपना नाम चेक कर सकते .

लखनऊ राशन कार्ड लिस्ट देखे –

चलिए जानते है कैसे आप लखनऊ राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है . नीचे हमने स्टेप्स दिए हुए है इन्हें आपको फॉलो करना है .

  • सबसे पहले आपको गूगल सर्च इंजन में जाना होगा . और सर्च करना होगा राशन कार्ड . जिससे की आप NFSA की वेबसाइट पर चले जायेंगे .
  • अब आपको ऊपर कई तरह के आप्शन मिलेगा . इनमे से आपको राशन कार्ड पर क्लिक करना है .
  • आपके पास दो आप्शन आएंगे , “view ration card dashboard” और “ration card details on state portals “. जिसमे आपको दुसरे आप्शन पर क्लिक करना है .
  • अब नये पेज में जितने भी स्टेट्स है, दिख रहे होंगे . अब आपको इसमें उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है . क्योंकि हम उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड लिस्ट को देखना चाहते है .
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हुआ दिखेगा . आपको स्क्रोल करके नीचे जाना होगा . जहाँ पर आपको बहुत राशन कार्ड सम्बंधित सेवाएं देखने को मिलेगी .
  • अब आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजे ” वाले आप्शन पर क्लिक करना है . इस पेज पर डायरेक्टली जाने के लिए – क्लिक करें .
  • अब यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलो के नाम देखने को मिल जाते है . आपको सिम्पली “लखनऊ” पर क्लिक करना है .
  • अब आपको अपना ब्लाक सेलेक्ट करना है .
  • इसके बाद आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है .
  • अब इसके बाद आपको राशन कार्ड के दुकानदार का नाम शो कर रहा होगा . आप उसके सामने देख सकते है की कितने लोग राशन कार्ड लिस्ट में समलित है .

दोस्तों आपको लिस्ट में अपने परिवार के कितने मेम्बर है वो भी दिखेगा . यदि आपको इस पेज में नही दिख रहा तो आप पेज 2 में जाकर देख सकते है .

तो दोस्तों इस तरह हमने आपको बताया की राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश कैसे देखें .

यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट सेक्शन में हमसे पूँछ सकते है .

FAQ-

प्रश्न- राशन कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
उत्तर – इसके लिए आपको nfsa.gov.in में जाना होगा . यह फिर आप “मेरा राशन ” नाम का एप्प गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर ले. इसके बाद आप वहन से अपने राशन के 6 महीने तक का स्टेटमेंट देख सकते है .
प्रश्न – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची कैसे देखें?
उत्तर – राशन कार्ड सूची देखने के लिए आपको nfsa.gov.in वेबिस्ते पर जाना होगा . इसके बाद “राशन कार्ड पात्रता सूची” के आप्शन पर क्लिक करके और डिटेल दल के देख सकते है .
प्रश्न – राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे पता करें?
उत्तर – इसके लिए आप राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है . राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप nfsa की वेबसाइट पर जाएँ .

 

Leave a Comment