Skip to content

कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए

जिस तरह से आज तकनीक ग्रो कर रही है उस तरह से कम समय में जादा पैसे कमाना काफी आम बात बन चुकी है। इसी बढती तकनीक के साथ ही पैसे कमाने के तरीके भी बदल चुके है। इस लेख में आज हम आपको बताएँगे कि कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए –

कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का मतलब है की हम पैसे कमाने के लिए किन तरीकों का इस्तमाल करते है। ऐसे तरीके जिसमे आपको कम मेहनत लगे और उसके साथ ही कम पैसों में आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसा निवेश करने से पैसा कमा काफी सुरक्षित रहता है वही इनमे से कुछ ऐसे भी है जो आपको कम समय में ज्यादा पैसे देते है। इनमे कुछ तरीके तो ऐसे है जिनसे आप दिन में लाखों कमा सकते है।

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के तरीके –

कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए 2 तरह के तरीके होते है। इन 2 तरीकों में एक तो वो जिसमे आप कम पैसे या न की बराबर पैसे लगाते है और दूसरा वो तरीका होता है जिसमे हम बिना पैसा लगाये थोड़ी मेहनत करते है और ज्यादा पैसे कमाते है।

सबसे पहले आपको उन तरीकों के बारे में  बताते है जिनसे आप कम और ना के बराबर पैसे लगाकर कम पैसे में ज्यादा पैसा कमा सकते है।

ऐसे काम जिसमें कम समय में जादा पैसे कमाए जा सकते हैं –

  1. इसमें सबसे पहले आता है Forex Trading, यह एक ऐसा काम है जिसमे आप केवल मात्र 100 रूपये निवेश करने से ही दिन में 1 हजार से अधिक रूपये कमा सकते है।
  2. इसके अलावा अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे की अगर आप लिखना जानते है या कुछ और स्किल तो उसके लिए भी काम कर सकते है और उसके बाद आप उसमे अच्छे पैसे कमा सकते है।
  3. इसके अलावा आप एक और काम है जो वो कर सकते है, इसके अलावा आप Affiliate Marketing भी कर सकते है जहा से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing एक ऐसा स्त्रोत है जो आपके बिज़नस को काफी तेजी से हित देता है।
  4. अगर आपने शेयर बाज़ार का नाम सुना है तो उसमे भी आप कुछ पैसा निवेश कर सकते है और उससे पैसा बना सकते है। अगर आप कुछ पैसा निवेश करते है तो उससे आप काफी अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है। शेयर बाजार पैसे कमाना भले हही थोडा जोखिम भरा है परन्तु इसमें आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है।
  5. शेयर मार्केट के अलावा आप और भी कई तरह की ट्रेडिंग कर सकते है। ट्रेडिंग से भी काफी कम समय में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है।

वो काम जिसमे आपको कम पैसे निवेश करने होते है?

पैसा कमाने का कोई ShortCut नही है। लेकिन ऐसे कुछ आईडिया जरुर है जिनमे आप थोड़े से पैसे लगा के भी अच्छा ख़ासा कमा सकते है। इन सभी में हो सकता है की आपको थोड़े समय के लिए रूकना भी पड़ जाए। ऐसे ही कुछ ख़ास तरीके यह है।

ब्लॉग्गिंग

यह एक ऐसा बिज़नस है जिसमे भले ही समय थोडा ज्यादा लगता हो परन्तु इसमें जैसे ही आप एक बार सक्सेस हो जाते है तो उसके बाद आप इसमें अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग भी दो तरीकों की होती है जिसमे एक तो वो होती है जिसमे आपको पैसे न के बराबर खर्च करने होते है और दूसरी प्रकार की ब्लॉग्गिंग ऐसी होती है जिसमे आपको थोड़े से पैसे खर्च करने पड़ सकते है।

ब्लॉग्गिंग की बदौलत आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इस फील्ड में कई ऐसे बिज़नस करने वाले लोग है जी महीनों के लाखों कमाते है।

Freelancing

यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप कमाई आज से ही शुरू कर सकते है। अगर आपके पास किसी काम की Skills & Knowledge है तो उसके लिए आप इस प्रकार की चीज़ें कर सकते है।

Freelancing का मतलब है जिसमे आप किसी और काम लेते है और उसे खुद के हिसाब से कर के एक निच्छित समय में वापस देते है। उस काम के बदले वो बंदा या कंपनी पैसे देती है जिसके लिए आप काम कर रहे है।

Freelancing करने के लिए आप कई सारे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Upwork, Fiverr, Freelancing इत्यादि। इन सभी प्लेटफार्म से आप काम ले सकते है और उसके बाद उन प्रोजेक्ट को पूरा कर के दे सकते है जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है। उन पैसों को आप अपने बैंक खाते में मंगवा सकते है।

कम पैसों में किये जाने वाले बिज़नस –

कुछ ऐसे व्यापार और बिज़नस भी है जिन्हें कम से कम पैसों में किया जा सकता है। इन सभी कार्यों की श्रेणी में से यह निम्न है।

ऑनलाइन eShop

अगर आप कुछ पैसा निवेश कर के पैसा कमाने की सोच रहे है तो इसमें आप लगभग 5 हजार तक का निवेश कर के खुद का एक ऑनलाइन शॉप यानी अपनी ऑनलाइन दूकान खोल सकते है।

उसके बाद आपका कोई भी प्रोडक्ट और अपनी सेवा इत्यादि सेल कर सकते है। इस तरह के बिज़नस के लिए कई सारी वेबसाइट पर प्लेटफार्म बाज़ार में उपलब्ध है जिसमे आप अपनी ऑनलाइन दूकान बना सकते है।

Reselling

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नही है या आप खुद का कोई बिज़नस शुरू नहीं करना चाहते है तो आपके पास एक और आप्शन है जिसे हम Reselling के नाम से जानते है। इसमें आप अपने किसी और के सामान और प्रोडक्ट को बेच सकते है।

जसमे भी आप काफी अच्छा मार्जिन कमा सकते है। इसमें अगर आप ठीक से मेहनत करते है और दिन में तक़रीबन 6 से 8 घंटे इसको देते है तो इसमें आप महीने के 25-30 हजार रूपये कमा सकते है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *