Skip to content

पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट कैसे बने- पूरी जानकारी

अगर आप दिन में एक दो घंटा काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते है . आपने अपने आस पास देखा होगा की पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार के एजेंट होते है . जिनका काम लोगो से पैसा एकत्रित कर पोस्ट ऑफिस जमा करवाना है . तो आपको इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट कैसे बने, की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

अगर आप एक पोस्ट ऑफिस rd एजेंट बन जाते है . तो अपने घर के आस पास के लोगो का rd अकाउंट खुलवाकर अच्छा पैसा बना सकते है . जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा . इस आर्टिकल में हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट बनने का प्रोसेस क्या है . क्या – क्या नियम है , क्या शर्ते है जानेंगे .

पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट कैसे बने

पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट कैसे बने

महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत यौजना (MPKBY) , जिन्हें ही शोर्ट में rd एजेंट कहते है . इस आर्टिकल में हम मुख्यता इसी पर बात करेंगे .

यदि आप पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट बनते है , तो बहुत ही अच्छा कमीशन आपको मिलता है . जितना भी अमाउंट आप जमा करवाएंगे उसका 4% आपको कमीशन के रूप में मिलेगा.

यह कमीशन आपको तुरंत ही मिल जाता है . जो की आपके बचत खाते में सरकार द्वारा जमा कर दिया जाता है . तो यह एक बहुत ही अच्छी बात है. आपको कमीशन के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा .

इसे भी पढ़े –

जीरो निवेश से पैसे कमाने के 100% कारगर तरीके

उदाहरन-

यदि आप 3000 रूपये प्रतिमाह के 250 rd अकाउंट खुलवाते है . तो आपका मासिक डिपाजिट 7,50,000 रूपये होगा. जिसका 4% आपका कमीशन होगा . यानि की आप 30,000 हजार रूपये प्रति माह की कमाई कर सकते है . यह कमीशन आपको 5 साल से 10 साल तक मिलता रहेगा.

योग्यता –

MPKBY के नाम के अनुसार सिर्फ महिला के नाम एजेंसी लिया जा सकता है . यानि की पुरुष rd एजेंट नही बन सकते है .

कोई भी महिला यदि सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट की कर्मचारी है . तो वह भी एजेंसी लेने के लिए योग्य नही है

न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए .

आप 12 (10+2) पास होनी चाहिए .

प्रक्रिया –

यह एजेंसी पोस्ट ऑफिस के द्वारा नही दी जाती है . इसके लिए आपको जिला अल्प बचत कार्यालय जाना होगा. जो की सामान्यता कलेक्टर ऑफिस होता है . तो आपको आवेदन वही करना होगा .

पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट बनने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा . जिसमे आपको अपनी डिटेल, आप कहाँ काम करेंगे उसकी डिटेल, आप किस पोस्ट ऑफिस के लिए काम करेंगे उसकी डिटेल देनी होगी .

RD एजेंट का फॉर्म – डाउनलोड करें 

आवश्यक दस्तावेज –

फॉर्म के साथ साथ आपको कुछ दस्तावेज भी लगानी होती है . जो निम्नलिखित है .

  • 10th मार्कसीट और 12th मार्कसीट
  • राशन कार्ड
  • फोटोग्राफ
  • ID और पता का प्रूफ (आधार कार्ड )
  • 5000 रुपया का NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट)
  • जहाँ आप काम करेंगे वहां का पता
  • दो गवाह के हस्ताक्षर + उनकी ID
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट

यह NSC आपको पोस्ट ऑफिस से मिलेगी . जिसके लिए आपको 5000 रूपये जमा करने होंगे . यह आपको  एजेंसी कैंसिल करने के बाद वापस मिल जाएगी.

इस आर्टिकल में हमने डिटेल में जाना की पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट कैसे बने. यदि आप के मन में इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट में पूँछे .

FAQ-

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में rd एजेंट का कमीशन कितना होता है ?

उत्तर – भारत सरकार द्वारा rd एजेंट को 4% जमा कराये गये राशी का दिया जाता है . यह राशी जब तक अकाउंट चलता रहता है मिलता रहता है .

प्रश्न – पोस्ट ऑफिस rd एजेंट बनने के लिए क्या करना होगा?

उत्तर- इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. जिसे आप कलेक्टर ऑफिस में जमा करेंगे .

प्रश्न – पोस्ट ऑफिस rd एजेंट कब तक बन सकते है ?

उत्तर- पोस्ट ऑफिस rd एजेंट कभी भी बन सकते है . एक बार बनने के बाद आपको हर 3 साल में अपनी एजेंसी को रिन्यू करवाना होता है .

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस rd एजेंट बनने में कितना खर्चा आता है ?

उत्त्तर- rd एजेंट बनने के लिए आपको 5000 रूपये की NSC जमा करनी होती है . जो की एक सिक्यूरिटी फीस है . जिसे बाद में आपको वापस कर दिया जाता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *