Skip to content

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

महंगाई के इस दौर में लोग अपने जमा पूँजी को निवेश करने और सुरक्षित रखने के लिए भटकते है . इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम से अवगत करवाएंगे जो इस समस्या का समाधान करती है . हम जानेंगे की पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉज़िट की सुविधा प्रधान की जा रही है . जिसे की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट (POTD) कहा जाता है . इस लेख में हम इसके बारे में डिटेल में जानेंगे. हम जानेंगे की इस स्कीम में कितना ब्याज दर मिलता है , इसके अन्य लाभ क्या , आदि .

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा
xr:d:DAGCT4bbPB4:20,j:4194402105588878070,t:24041513

पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

इस स्कीम में पैसा जमा करने के बहुत सारे लाभ है जो सरकार द्वारा दिए जाते है . जैसे टैक्स सेविंग के रूप में भी लोग इसमें पैसा डालना पसंद करते है . साथ ही साथ पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बैंक की तुलमा अधिक ब्याज दर भी प्रधान करती है .

ब्याज दर –

वर्ष ब्याज दर 
1 वर्ष6.90%
2 वर्ष7.00%
3 वर्ष7.10%
5 वर्ष7.50%

यदि हम इस स्कीम में 50000 रूपये जमा करते है वो भी 5 वर्ष के लिए तो उस पर 7.50% का ब्याज लगेगा.

5 वर्ष बाद आपके जमा राशी की वैल्यू 72,497 रूपये होगी . जिस पर आपने 22,497 ब्याज प्राप्त किया होगा .

इसे भी पढ़े-

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम के लाभ –

इस स्कीम का उद्धेश्य उन निवोशको को अच्छा ब्याज देना है जो की रिस्क नही लेना चाहते है . यह स्कीम सरकारी है तो बहुत सुरक्षित है . चलिए जानते है इस स्कीम के कुछ ऐसे फायदे जो की आपको कही अन्य जगह नही मिलते है .

  • इस स्कीम में आपको अच्छा ब्याज दर प्राप्त होता है .
  • इस स्कीम के पैसे को आप छह माह के बाद कभी भी निकल सकते है .
  • इस स्कीम में आप को टैक्स बेनिफिट मिलता है . आप 1.50 लाख तक की टैक्स में छूट ले सकते है .
  • अपने परिवार के अन्य सदस्य (3 ) के साथ जॉइंट खता खुलवा सकते है .
  • अकाउंट खोलने के बाद नॉमिनी जोड़ सकते है, और भविष में परिवर्तन भी कर सकते है .

तो ये रहे कुछ ऐसे फायदे जिनकी वजह से आप इस योजना का लाभ जरुर उठाना चाहेंगे . इस लेख में हमने आपको डिटेल में इसके बारे में बताया है .आप जान गये होगे की पोस्ट ऑफिस में 50000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा.

FAQ –

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा ?

उत्तर – अगर आप ₹1,000 जमा करेंगे तो 5 साल बाद आपको ₹1,449 मिलेंगे। जिस पर आपको 7.5 % का ब्याज दर मिलेगा .

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में 100000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा ?

उत्तर- यदि आप 100000 जमा करते है तो एक साल में 7,714 रु. ब्याज मिलेगा . 2 साल में 16,022, 3 साल में 24,972, और 5 साल में 44,995 रूपये ब्याज के रूप मिलेगा .

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में  एफडी कितने साल में डबल होती है ?

उत्तर – 9 साल में आपकी एफडी डबल हो जाती है .

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में 200000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

उत्तर- 200000 जमा करने पर पांच साल में 2,89,990 रूपये हो जायेंगे.

प्रश्न- पोस्ट ऑफिस में 5 लाख का ब्याज कितना है ?

यदि आप 5 लाख जमा करते है तो एक साल में 38,568, दुसरे साल में 80,111, तीसरे साल में 1,24,858 और पांचवे साल में 2,24,974 ब्याज मिलेगा. 9 साल में 4,75,898 रूपये ब्याज मिलेगे और जिससे आपका पैसा डबल हो जायेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *