Skip to content

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की पढाई लिखाई और विवाह के दौरान अभिभावकों के बोझ को कम करना है। अगर आप के घर में भी बेटियां है तो आपको इस योजना का लाभ जरुर उठाना चाहिए। इस योजना का उपयोग करके आप अपने बचत को निर्धारित करते है। साथ ही साथ आप को बचत पर अच्छा ब्याज भी मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा
xr:d:DAGCT4bbPB4:5,j:4808017355069040549,t:24041315

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा

इस योजना में आपके द्वारा जमा राशि पर सालाना 8.2 % का ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर चक्रवृद्धि होता है। यानि की आपके ब्याज पर भी आपको ब्याज मिलेगा। योजना का ब्याज दर बैंको की तुलना से काफी अधिक है। चलिए जानते है की 3000 प्रति माह जमा करने पर कितना मिलेगा।

3000 जमा करने पर ब्याज की गणना –

अगर आप 3000 रूपये प्रति माह जमा करते है।तो एक साल में आप 36000 रूपये जमा करेंगे।

यदि आप ये अगले 15 वर्ष तक जमा करेंगे, तो 5,40,000 रूपये कुल राशि आप जमा करेंगे।

ब्याज लगने के बाद की राशि –

योजना के अंतर्गत आपको ब्याज मिलने के बाद यह 16,18,347 हो जायेगा।

जो की आपके बेटी के 21 वर्ष के होने बाद आप निकाल सकते है।

तो आप जान गए है की सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवाया जाये

यदि आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते है। तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक से संपर्क करना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके कुछ डाक्यूमेंट और योग्यता के कुछ बिंदु पर ध्यान देना चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

आपके पास बालिका का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।

इसके साथ –

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता या पिता का पैन कार्ड
  • राशन कार्ड यदि हो तो

सुकन्या समृद्धि योजना के आवश्यक बिंदु –

  • बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • एक परिवार में अधिकतम 2 बालिका ही लाभार्थी हो सकती है। यदि बालिका जुड़वाँ है तो अधिकतम 3 हो सकती है।
  • जमा राशि को आप बालिका के 21 वर्ष होने से पहले नहीं निकल सकते है।
  • आप सालाना एक बालिका के खाते पर न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख ही जमा कर सकते है।

यदि आप अपने बालिका के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते है। तो ये एक बढ़िया निर्णय है। यह आपके बालिका के भविष्य को सुधारने में और अच्छी शिक्षा में मददगार साबित होगा। लेख में हमने सारे प्रमुख बिंदु बताये है। तो आप को सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा पर कोई शंका नहीं होगी।

यदि आपके मन में कोई सवाल आ रहा हो तो कमेंट में हम जरुर पूछे।

सामान्यतया पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा कब तक निकाल सकते है

उत्तर – बालिका के 21 वर्ष होने के उपरांत आप पैसा निकल सकते है .

प्रश्न – सुकन्या सम्रद्धि योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का उम कितना होना चाहिए

उत्तर – बालिका का उम्र न्यूनतम 0 और अधिकतम 10 होना चाहिए .

प्रश्न – सुकन्या समर्धि योजना में कितना पैसा जमा किया जाता है .

उत्त्तर – इस योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम 250 रूपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख सालाना जमा कर सकते है .

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

उत्त्तर – यदि आप 500 रुपया प्रति माह जमा करते है तो 15 वर्ष में आपका निवेश 90000 रु. होगा . ब्याज लगने के बाद आपको 254606 रु. मिलेंगे .

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

उत्त्तर – यदि आप 500 रुपया प्रति माह जमा करते है तो 15 वर्ष में आपका निवेश 180000 रु. होगा . ब्याज लगने के बाद आपको 539449 रु. मिलेंगे .

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

उत्त्तर – यदि आप 500 रुपया प्रति माह जमा करते है तो 15 वर्ष में आपका निवेश 360000 रु. होगा . ब्याज लगने के बाद आपको 1078898 रु. मिलेंगे .

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

उत्त्तर – यदि आप 500 रुपया प्रति माह जमा करते है तो 15 वर्ष में आपका निवेश 900000 रु. होगा . ब्याज लगने के बाद आपको 2697246 रु. मिलेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *