Skip to content

आईपीएल का बाप कौन है- जाने CSK या फिर MI

आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट में से एक है .जिसमे दुनिया भर के खिलाडी प्रतिभाग लेते है . हर साल कोई नई टीम के जीतने के उतने ही चांसेस होते जितना पुराने के . ऐसे में हम सब के मन में एक सवाल उठता है की आईपीएल का बाप कौन है . चलिए इस लेख में हम जानेंगे की आईपीएल का बाप आखिरकार है कौन . और क्यों बनाता है उनको इतना खास .

आपको बता दें की आईपीएल के बाप बनने के होड़ में CSK और MI दो टीम अग्रणी है . दोनों ही टीम पांच आईपीएल ट्राफी जीत कर बराबरी का टक्कर दे रही है . चलिए जानते है की कौन है इन दोनों में से आईपीएल का बाप .

आईपीएल का बाप कौन है

आईपीएल का बाप कौन है

CSK को आईपीएल का बाप कहा जाता है . हालाँकि BCCI द्वारा ऐसा कोई टर्म इजाद नही किया गया . यह आईपीएल के फैन्स द्वारा दी गयी उपाधि है . हालाँकि CSK और MI दोनों टीम ने बराबरी के ट्राफी जीते है . पर CSK अपने पूरे आईपीएल इतिहास में  56% मैच जीती है .

आईपीएल 2024 में दोनों टीम के कप्तानो में बदलाव हुआ . CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी को युवा हाथ में समाते हुए ऋतुराज गायकवाड को थमाया है . वही टीम सेलेक्टोर्स ने MI की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पाण्डेय को थमाया है . जिसकी वजह से रोहित के फैन्स में खाफी नाराजगी भी देखी गयी है .

आईपीएल ट्राफी जितने वाली टीम

2008- Rajasthan Royals

2009- Deccan Chargers

2010- Chennai Super Kings

2011- Chennai Super Kings

2012- Kolkata Knight Riders

2013- Mumbai Indians

2014- Kolkata Knight Riders

2015- Mumbai Indians

2016- Sunrisers Hyderabad

2017- Mumbai Indians

2018- Chennai Super Kings

2019- Mumbai Indians

2020- Mumbai Indians

2021- Chennai Super Kings

2022- Gujarat Titans

2023- Chennai Super Kings

CSK और MI ने सबसे ज्यादा पांच पांच आईपीएल ट्राफी जीती है . वही KKR ने भी 2 ट्राफी जीती है . गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक एक ट्राफी जीती है .

अगर आपके हिसाब से कोई और टीम आईपीएल का बाप कहलाने लायक है . तो कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं. साथ ही साथ अगर आप RCB के फैन्स है तो अपना दुख कमेंट में लिखे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *